शीर्षक: TC Application in Hindi (Transfer Certificate).
प्रिय छात्रों, आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ टीसी एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी जानकारी हिंदी में शेयर करने जा रहा हूँ।
Transfer Certificate Letter: स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन या सर्टिफिकेट छोड़ने के लिए एक पत्र है जो एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करने के लिए स्कूल से स्थानांतरण प्रमाण पत्र का अनुरोध करने के लिए लिखा जाता है।
स्थानांतरण प्रमाण पत्र का मुख्य उद्देश्य अपने बच्चे को वर्तमान स्कूल से रिहा करना है और वे अन्य में शामिल हो सकते हैं। इस दस्तावेज़ के बिना, आप किसी अन्य स्कूल, कॉलेज या संस्थान में शामिल नहीं हो सकते।
ऐसे कई कारण हैं जो आप स्कूल में प्रमाण पत्र छोड़ने के लिए अनुरोध करना चाहते हैं। एक बहुत ही सामान्य कारण यह है कि जब आप 10 वीं कक्षा या 12 वीं कक्षा पूरी करते हैं और आप आगे के अध्ययन के लिए किसी अन्य स्कूल में शामिल होना चाहते हैं, जब आपका परिवार काम के लिए एक अलग स्थान पर स्थानांतरित होता है और अपने परिवार के साथ जाना चाहता है।
आप अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Application for TC) लिख सकते हैं
👉 How do I write Sick Leave Application to the Principal in English
College and School TC Application in Hindi
विद्यालय एवं कॉलेज में हमे अनेक प्रकार के एप्लीकेशन फॉर्म लिख कर जमा करने की आवश्यकता आए दिन पड़ती रहती है।
जैसे कि कभी बीमार होने पर, कभी किसी कारण आधे दिन की छुट्टी के लिए और कई बार किसी और वजह से भी, इसी में एक वजह ट्रांसफर आने पर लिखे जाने वाले एप्लीकेशन फॉर्म की भी जरूरत पड़ती है।
अब उस परिस्थिति में पड़ने से पहले जरूरी है कि हमे उस एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (TC Application Format) पता होना चाहिए, ताकि समय आने पर हम बिलकुल सही फॉर्मेट में एप्लिकेशन लिख सके।
शायद आपके जेहन में ये सवाल आया होगा की आखिर क्यों जरूरी है कि हम हर एप्लीकेशन को सही फॉर्मेट में ही लिखे?
तो मैं आपको इसका जवाब दूँ तो ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि आप हमेशा उच्च अधिकारी को एप्लीकेशन लिख रहे होंगे ऊपर से आप दरख्वास्त करते हैं कि वो आपकी बात को समझे एवं आपको छुट्टी दे तो उस परिस्थिति में फॉर्मेट अगर गलत होगा तो वो आपके लेटर को पढ़ने से पहले ही कचरे के डब्बे में फेंक देगा।
आशा है अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के फॉर्मेट की महत्त्व ज्ञात हो गई होगी, यदि अब भी कोई डाउट है तो नीचे दिये गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर डाउट क्लियर कर सकते हैं।
पत्र लेखन ⇓
- परीक्षा की तैयारियों के बारे में बताते हुए पिताजी को पत्र लिखिए
- छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को अवकाश हेतु आवेदन पत्र
School Se TC Lene Ke Liye Application in Hindi
दोस्तों, बीमार होने की वजह से यदि आपको अवकाश चाहिए होता है जिसको की अंग्रेजी में “Sick leave” बोलते हैं, तो उस वक्त आप जो एप्लीकेशन लिखते हैं उसका फॉर्मेट तो आपको 4-5 कक्षा में आपको सीखा दिया जाता है।
इसके साथ ही स्कूल में फॉर्मल एवं इनफॉर्मल लेटर लिखने का फॉर्मेट भी सिखाया जाता है, लेकिन टीसी हेतु एप्लिकेशन फॉर्म किस प्रकार से लिखा जाता है यह बहुत ही कम स्कूल में बताया गया है।
मेरे स्कूल में भी नहीं सिखाया गया था और यदि आपके स्कूल में भी नहीं सिखाया गया है तो टेंशन मत लीजिये क्योंकि HimanshuGrewal.com आपकी सेवा में हाजिर है।
चलिये, सबसे पहले हम यह जानते हैं कि टीसी एप्लिकेशन कब और क्यों लिखी जाती है, आखिर यह महत्वपूर्ण किस प्रकार से है?
What to Include in School Transfer Certificate Letter
मुख्य कारण: हमेशा एक स्पष्ट और वास्तविक कारण बताना है कि आपको विद्यालय छोड़ने के प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों है।
स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अनुरोध: स्कूल के प्रिंसिपल या कक्षा शिक्षक और राज्य को प्रमाण पत्र के लिए अनुरोध करें कि आपके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण क्यों है।
किसी अन्य संस्थान में प्रवेश के लिए अतिरिक्त दस्तावेज: जिस संस्थान से आप जुड़ना चाहते हैं, उसके द्वारा मांगे गए अतिरिक्त दस्तावेजों की जानकारी शामिल करना न भूलें।
वह दिनांक निर्दिष्ट करें जिस पर दस्तावेज़ जारी किए जाने चाहिए: आप किसी भी असुविधा से बचने के लिए किसी विशिष्ट तिथि या प्रारंभिक तिथि के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं।
टीसी एप्लीकेशन का महत्व: College and School Transfer Certificate Application in Hindi
टीसी शब्द जिसको कि इंग्लिश में TC कहा जाता है, तो सबसे हमारे लिए जरूरी यह जानना है कि टीसी की फुल्ल फॉर्म क्या है?
- TC Full Form ⇒ Transfer Certificate (ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
ट्रांसफर सर्टिफिकेट शब्द से ही आपको यह ज्ञात हो रहा होगा की जब आप एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं यानि कि टट्रांसफर होता है तो उस समय भी नए जगह पर जा कर पुरानी जगह पर आपकी उपस्थित होने का प्रूफ एक सर्टिफिकेट के माध्यम से होगा.
तो जब भी आप स्कूल बदलेंगे, फिर चाहे वो स्कूल एक ही शहर में क्यों ना हो आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी, यह एक तरह का पक्का प्रूफ होता है.
ट्रांसफर कराने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि:
- बच्चा पुराने स्कूल में एडजस्ट ना कर पा रहा हो।
- बच्चे के माता – पिता को पुराने स्कूल में उनके बच्चे का विकास सही तरीके से होता हुआ ना दिखे।
- स्कूल में अच्छी फैसिलिटी ना हो।
- घर से स्कूल ज्यादा दूर हो।
- उच्च कक्षा की शिक्षा लेने हेतु किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेना हो।
- माता पिता का उनकी जॉब में ट्रांसफर आ गया हो, तो पूरे परिवार को दूसरे जगह जाना पड़ता है| (अक्सर सरकारी नौकरी में यह पाया जाता है।)
- बच्चा कक्षा में फेल हो गया हो और अपने से एक कक्षा छोटे बच्चों के साथ पढ़ने में उसे शर्मिंदगी महसूस हो।
ये थे कुछ मुख्य कारण जिसके वजह से ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत आपको पड़ती है। इसके अलावा भी और भी कई कारण हो सकते हैं।
तो चलिये फिर अब हम जानते हैं कि स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे और टीसी एप्लीकेशन लिखने के लिए फॉर्मेट क्या है? और उसके बाद मैं आपको उदाहरण के तौर पर एप्लिकेशन लिख कर भी दिखाऊँगा.
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
- मुख्याध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
Application for School Leaving Certificate
- Letter 1: Application to Principal Requesting to Issue Transfer Certificate After Completing School
सेवा में, प्रधानाचार्या महोदया स्कूल का नाम न्यू दिल्ली - 110001 विषय - स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र आदरणीय मैम / सर, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मेरे पुत्र / पुत्री के ............ वर्ग के ............. और प्रवेश -... के लिए एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करें। ........ जबसे……। (पूरे मामले को संबंधित प्राधिकारी को संक्षिप्त में बताएं या कहें कि आप इस पर चर्चा करेंगे) मैं अतीत में हमारे बच्चे को उनके सहयोग और समर्थन के लिए आपको और आपके कर्मचारियों को धन्यवाद देना पसंद करता हूं। मैं ईमानदारी से आपके संगठन की सफलता की कामना करता हूं। धन्यवाद, आपका आज्ञाकारी छात्र आपका नाम कक्षा रोल नंबर दिनांक
How to write Transfer Certificate Application for School in Hindi
9th 10th 12th TC Application in Hindi For School Principal
स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म का फॉर्मेट| (टीसी प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन)
सेवा में, प्रधानाचार्या महोदया स्कूल का नाम न्यू दिल्ली - 110001 (यहाँ पर एक लाइन छोड़नी है, मिलाना नही है|) विषय - स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र (फिर से एक लाइन छोड़नी है|) महोदय, पहले पैराग्राफ में आप अपनी पहचान बताएंगे कि आप किस कक्षा के छात्र या छात्रा है, आपका नाम और आपका रोल नंबर| फिर दूसरे पैराग्राफ में आप वजह बताते हुए स्थानांतरण प्रमाण पत्र की गुजारिश करेंगे| अंत में आप "धन्यवाद" बोलते हुए इस लेख का अंत करेंगे| (एक लाइन फिर से छोर दीजिये) आपका आज्ञाकारी छात्र आपका नाम कक्षा रोल नंबर दिनांक
TC Application in Hindi For College Principal – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने हेतु एप्लीकेशन का फॉर्मेट|
सेवा में, प्रधानाचार्या महोदया कॉलेज का नाम न्यू दिल्ली - 110001 (यहाँ पर एक लाइन छोड़नी है, मिलाना नही है|) विषय - स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र (फिर से एक लाइन छोड़नी है|) महोदय, पहले पैराग्राफ में आप अपनी पहचान बताएंगे कि आप किस कोर्स को कर रहे हैं, आपका नाम और आपका रोल नंबर| फिर दूसरे पैराग्राफ में आप वजह बताते हुए स्थानांतरण प्रमाण पत्र की गुजारिश करेंगे| अंत में आप "धन्यवाद" बोलते हुए इस लेख का अंत करेंगे| (एक लाइन फिर से छोर दीजिये) आपका आज्ञाकारी छात्र आपका नाम कक्षा रोल नंबर दिनांक
तो दोस्तों, यह था फॉर्मेट कॉलेज एवं स्कूल से यदि आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट चाहिए तो आप इस फॉर्मेट को फॉलो करके ही ट्रांसफर सर्टिफिकेट को लिखें|
चलिये अब मैं आपको उदाहरण के लिए एक टीसी एप्लिकेशन हिन्दी में लिख कर दिखाता हूँ, जिससे आपको समझने में और आसानी होगी|
हिंदी पत्र लेखन ⇓
- मुख्याध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका
- वर्दी प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
Application For Transfer Certificate in Hindi – How To Write TC Application in Hindi
सेवा में, प्रधानाचार्या महोदया होली होम पब्लिक स्कूल घोंडा, दिल्ली - 1100053 विषय - स्थानातरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र महोदय, सविनय निवेदन यह है कि मैं हिमांशु ग्रेवाल आपके विद्यालय का कक्षा “9 अ” का छात्र हूँ और मेरा रोल्ल नंबर 1 है| मेरी माता जी का ट्रांसफर गुजरात हो गया है, जिस वजह से हम अगले माह यहाँ से जाने वाले है, अतः मुझे वहा जाने के उपरांत विद्यालय में दाखिला लेने हेतु स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी| कृपया कर जल्द से जल्द मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलवाएँ, मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा| धन्यवाद आपका आज्ञाकारी छात्र हिमांशु ग्रेवाल कक्षा - 9अ रोल नंबर - 1 दिनांक - 8 अप्रैल 2020
TC Application for School in English
इसी के साथ अब मैं इस लेख को यही पर समाप्त कर रहा हूँ, आशा है अब आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे|
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, TC Application in Hindi Format को अपने सहपाठियों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना ना भूलें.
Can I get out of college now please tell
Very good information
nice post
School me is tc ki aavashyakata kyu padi. Dusari jagah admission bina tc ke bhi to ho sakta hai.
So Nice
bahut hi acchi jankari hai himanshu sir.
Good afternoon sir and meam, meam Me Hav Bajrang Singh D/o Bhawna Rathore Class 5th C Adm.no 23477 h mera Taranfar Patiala 64 Aslt Engr Regt me ho gaya h Pls Meam TC dane ke karpa karne Thanks