यह आर्टिकल Navratri wishes and sms के उपर है जहा से आप नवरात्री के लेटेस्ट और बेस्ट मेसेज कॉपी कर सको और उनको अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर शेयर कर सको.
Navratri festival हिन्दुओ का एक पवित्र त्यौहार व उत्सव है. यह हिन्दुओ का एक धार्मिक त्योहार है जिसको 9 दिन तक मनाया जाता है.
इन दिनों सभी भक्त माता के नाम पर वर्त रखते है और माता की पूजा करते है. अलग-अलग दिन अलग-अलग माता की पूजा होती है.
नवरात्रि के दिन 9 माता की पूजा होती है जिनका अपना एक अनमोल महत्व है. अगर आपको सभी माँ के नाम जानने है तो आप 9 माता के नाम और पूजनविधि वाला आर्टिकल पढ़े.
इस दिन टोटके का भी अपना एक अलग महत्व है, सिर्फ एक नया झाड़ू घर में लाने से आपको धन का लाभ हो सकता है. अगर आपको इस विषय के बारे में और अच्छे से जानना हैं तो आप नवरात्रि के टोटके और उपाय वाला आर्टिकल पढ़े.
Top 10 Navratri wishes and best sms in hindi language
आइए अब हम नवरात्रि विशेस और शायरी डाउनलोड करते है और उनको अपने सभी दोस्तों और फॅमिली मेम्बर के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर करते हैं.
नोट : आप हमको कमेंट करके जरुर बताए की आपको नवरात्रि sms कैसे लगे और कमेंट में जय माता दी लिखना ना भूले!
1.) लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!
Happy Navratri status for facebook in hindi
2. लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
Navratri Message for WhatsApp
3. हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||
Happy Navratri sms in hindi for WhatsApp
4. कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
Navaratri ki Shubh Kamnaye
5. जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
!! जय माता दी !!
Navratri SMS in hindi 140 word 2017
6. क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||
7. सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!
Happy Navratri shayari in hindi
8. देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें.
9. N = Nav Chetna | नव चेतना
A = Akhand Jyoti | अखंड ज्योति
V = Vighna Nashak | विघ्न नाशक
R = Ratjageshwari | रत्जगेश्वरी
A = Anand Dayi | आनंद दई
T = Trikal Darshi | त्रिकाल दर्शी
R = Rakhan Karti | राखन कारती
A = Anand Mayi Maa | आनंद मई माँ
यह नवरात्रि आपके जीवन में प्रकाश का दीप जलाए.
आपको मेरी और से नवरात्रि की ढ़ेरो शुभकामनायें||
Navratri Wishes for Whatsapp and FB
10. नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्रि!
- डाउनलोड करें माँ दुर्गा के टॉप 5 नवरात्री इमेजेज
मुझे उम्मीद है की यहाँ पर जितने भी Happy Navratri wishes and images है आपको पसन्द आये होंगे.
आपको Advance navratri best wishes sms केसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताए और जितना हो सके माता के इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें.
आपको और आपके परिवार वालो को HimanshuGrewal.com की तरफ से नवरात्रि पर्व की हार्दिक और ढ़ेरो शुभकामनायें. माता आपकी सारी दुआ कबूल करेगी. जय माता वेष्णु की जय, जय माँ दुर्गा की जय, जय माँ लक्ष्मी की जय, जय माँ सरस्वती की जय, सभी माता की जय.
jai mata di
jai mata di
very nice
jai mata di
Apko bhi navratri ki hardik subhkamnaye aise hi aage badhate rahiye
Jay mata di
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें…..!!
Bahut shandaar hai is saal ham apni New magazine me aapke site ke source ke saath kuch content indore me pesh karenge
Thankyou
Sach me best Wishes sir,
Thank you for sharing
Nice shayri
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें…..!!
Jay Mata Di
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्रि!! इस संदेश को खोलें और इसे सभी मोबाइल नंबर पर भेजें।
Good work keep it up himanshu grewal thanks for this beautiful navratri wishes
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
Nice blog keep it up… Will mention you in my website .. plz do the same for me
Happy Navratri
Very nice article
Bahut hi badhiya laga maa durga ke liye yah post
Nice post