मदर्स डे जिसको हर साल मई के दूसरे सन्डे के दिन मनाया जाता है, ये फेस्टिवल माताओं का एक अहम त्यौहार है. इस दिन सभी बच्चे अपनी माँ के लिए Mothers day wishes, मदर्स डे कोट्स और मदर डे इमेजेज डाउनलोड करके अपनी माँ के साथ शेयर करते है.
मदर्स डे को मातृ दिवस और मदर डे के नाम से भी जाना जाता है और इसकी अंतर्राष्ट्रीय इतिहास और परम्पराएं भी है जिसको आप पढ़ सकते हो.
सभी बच्चे इस दिन अपनी माँ के लिए कविताएँ लिखते है, उनके लिए गिफ्ट खरीदते है और mother’s day poems download करके उसको अपनी माँ के साथ शेयर करते हैं.
आज में आपके साथ mothers day wishes and sms शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप कॉपी करके अपनी माँ के साथ और बाकि सभी माँ के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सको और उनको मदर्स डे की शुभकामनाएँ दे सको.
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए मदर्स दे विशेस और शायरी को शुरू करते है:-
Best Mothers day wishes quotes and poem in hindi language
नोट:- यहाँ पर जितनी भी Mothers day quotes, wishes and messages आपके सामने आने वाले है इनको आप फ्री में डाउनलोड/कॉपी कर सकते हो.
अगर आपको मदर डे शायरी पसंद आई तो इनको आप फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर शेयर भी कर सकते हो और इस आर्टिकल पर कमेंट करके सभी माताओं को शुभकामनाएँ भी दे सकते हो. 🙂
1.) Maa Par Hindi Shayari
माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को न रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी..
2. Maa quotes in hindi
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!
3. Mother sms in hindi
बहुत खूबसूरत लब्ज़
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है….
“बेटा घर जल्दी आ जाना”
4. Latest Mothers day wishes in hindi
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी न देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे….
|| हैप्पी मदर्स डे माँ ||
5. Mother Father Quotes in Hindi
कहते है की पहला प्यार
कभी भुलाया नही जाता!
फिर पता नही लोग क्यूँ अपने
माँ-बाप
का प्यार भूल जाते है?
6. Heart touching lines for Mother in hindi
माँ की ममता कोन भुलाये,
कोन भुला सकता वो प्यार,
किस तरह बताऊँ केसे जी रहे हम,
तू तो बेठी परदेस में,
गले तुझे केसे लगाऊ,
लेकिन भेज रहा हु प्यार इस एसएमएस में,
तेरे बेटा मेरी प्यारी माँ….
7. Quotes on Maa in hindi font
माँ अपने बच्चो पर
सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है.
मेरी सभी माताओं के लिए
8. Mother status for WhatsApp
माँ की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी,
आँसू की पेचन करले जो,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…..
9. Mother’s day 2017 wishes in hindi language
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही
माँ है मेरी….
10. Mother Status in Hindi for Whatsapp
मुझे #आर्ची 👸🏻 जैसी #Bullet 🏍 चलाने
वाली नही ❌ मिली तो भी चलेगा…
लेकिन मेरी #माँ 👵🏻 जैसी
#घर चलाने 🏡 वाली #लड़की चाहिए मुझे 😉😘
11. Best Mother’s day wishes from daughter in hindi
सोयी नहीं हूँ में सुला दो माँ,
आ जाओ मुझे लोरी सूना दो माँ,
अश्क मेरी आँखों में जम से गया है,
कर के दिल पे जब्बर मुझे रुला दो माँ,
देखो कितनी बे-तरीब हो गयी है ज़िन्दगी,
बिखरे है मेरे बाल बना दो माँ…..
12. Mother day status in hindi font
जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.”
13. Status for Mother Attitude in Hindi
कितनी शिद्दत 😍 सोचा था की उसे
अपने घर 🏡 की #रानी 👰🏻 बना के रखूँगा…
लेकिन अब उसने #धोखा 💔 दिया…
आज उसको मेरी माँ 👵🏻 ने #नौकरानी
बनने का #offer 💰 दिया है 😜
14. Some lines on Mother in hindi language
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है..
15. Miss You Status for Mother
कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी,
मै टिफिन में दो रोटी कहता था, वो चार रखा करती थी.
16. Heartfelt Mother’s day message in hindi font
फूल में जिस तरह
खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह
मेरी माँ अच्छी लगती है…
भगवान सलामत और खुश रखे
मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे
ये दुआ अच्छी लगती है…!!
17. Happy Mothers day text messages in hindi to friends
जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.”
18. Mother sms in hindi
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है की कितना कमाया?
वाइफ पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
19. Heart touching Maa sms
मैंने माँ की हतेली पर एक काला तिल और कहा की माँ
यह दौलत का तिल है..?
माँ ने अपने दोनों हाथों मैं मेरा चेहरा थामा और कहा..
“हाँ बेटा देखो मेरे दोनों हाथों मैं कितनी दौलत है..!!
20. New Mothers day wishes and shayari
मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है..!
बहुत गुस्सा में होकर भी प्यार देती है..!
उसके होंठो पे हमेशा दुआ होती है..!
ऐसा करने वाली
सिर्फ
ओर सिर्फ,,
हमारी माँ होती है..!!
इनको भी जरुर पढ़े 🙂
मुझे उम्मीद है की यहाँ पर जितनी भी Mothers day wishes and messages है आपको पसंद आये होंगे और इनको आप अपनी माँ के साथ शेयर जरुर करोगे.
आपको शायरी कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताये और जितना हो सके माँ के इस आर्टिकल को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें. 🙂 हैप्पी मदर्स डे…!!
ThankYou in sabhi wishes ko Mai whatsapp pr share krunga 🙂
जरुर आप इनको व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ जहा मन करे वहा शेयर करो.
Thank you very much Himanshu ji
#superb……..
I will must share this to my friends and my loving MOM also.
THANK YOU
🙂 Welcome
Hame aap ki kahani bahut achha lagta hai Hum Aapke Har Ek story padhte hain
🙂 ऐसे ही हमारी कहानी पड़ते रहिये|
Sandar hai all most bhai ji jaan dal diya yarr
I love my mom
wow u r great paaji Kya likha h aapne .Dil to chaahta h ki aake paav chooo lu ek maa ko issse accha gift ho nahi sakata.dhanyavad
Share this awesome wishes on facebook, whatsapp, twitter. 🙂
google search me title english me show hota hai and open karne pr bo hindi me show hone lgta hai ye kaise hota hai
अगर आपकी साईट हिन्दी में है तो गूगल हिन्दी को प्रमोट कर रहा है इसलिए आपकी साईट का टाइटल हिन्दी में आता है.
ye apki post ka jo hindi title hai bo gogole search me english me kyun show hota hai
google search – Happy Mothers Day 2017 – Best Wishes, SMS, Quotes & Shayari in Hindi
post title – हैप्पी Mothers Day Wishes, एसएमएस और टेक्स्ट मेसेज जिसको कॉपी करके आप अपनी माँ को विश कर सको
yeh kaise hota hai
विजिटर को जो देखना होता है गूगल उनको अपने हिसाब से शो करता है.
Best
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!
Thank u very much bhaiya ji q ki aapki sayari mari bahut madad karagi..
शेयर जरुर करें.
Happy mother’s day
very good article. thanks for sharing keep up the good work