Mera Rang De Basanti Chola Song एक बहुत ही पोपुलर हिन्दी और देशभक्ति सांग है जिसको हम शहीद भगत सिंह की याद में गाते हैं.
आज जो में आपके साथ मेरा रंग दे बसंती चोला गाना आपके साथ प्रस्तुत करने जा रहा हूँ यह द लेजेंड ऑफ भगत सिंह मूवी का गाना है यह एक हिन्दी फिल्म है जोकि 7 जून 2002 में बनी थी.
यह जो देशभक्ति फिल्म है वो शहीद भगत सिंह पर आधारित हैं. इस फिल्म के निर्माता (Directed) श्री राजकुमार सन्तोशि जी है और इस फिल्म में भगत सिंह का किरदार जिसने निभाया है वो श्री अजय देवगन जी है.
The Legend of Bhagat Singh movie को 2 देशीय पुरस्कारो से सम्मानित् किय गय था. जिनमे से एक पुरस्कार का नाम सर्वश्रेश्ट फीचर फिल्म देशीय पुरस्कार था.
इन पुरस्कारो के अलावा भी, द लेजेंड ऑफ भगत सिंह मेरा रंग दे बसंती मूवी ने तीन फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते. जिनमे से एक, सर्वश्रेश्ट चित्र के लिये क्रिटिक्स अवर्द था.
इस फिल्म में हमे यह बताया गया है की कैसे श्री भगत सिंह ने ब्रिटिश राज के विरुद्ध और भारतीय स्वतंत्रता के प्रति केसे अंग्रेजो का सामना किया. फिल्म की शुरुआत में ही भगत सिंह की मृत्यु दिखाते है और फिर भगत सिंह का जीवन परिचय (काल) के बारे में दिखाते है. यह एक देशभक्ति और मोटिवेशनल वाली पिक्चर है.
- भगत सिंह जी के 16 Motivational / Inspirational विचार
- भारत का राष्ट्रीय गीत जन गण मन बंगाली और हिन्दी का लिप्यन्तरण के साथ
- देशभक्ति भाषण हिन्दी में (भारत माता की जय वन्दे मातरम्)
द लीज़ेंड ऑफ़ भगत सिंह
- फिल्म ⇒ द लीज़ेंड ऑफ़ भगत सिंह
- प्रदर्शन तिथि ⇒ 7 जून 2002
- देश ⇒ भारत
- भाषा ⇒ हिन्दी
- निर्देशक ⇒ राजकुमार संतोषी
- निर्माता ⇒ कुमार एस तौरानि, रमेश तौरानि
- अभिनेता ⇒ अजय देवगन, सुशांत सिंह, अखिलेन्द्र मिश्रा, राजबब्बर, फरीदा ज़लाल, अमृता राव, मुकेश तिवारी, सुरेन्द्र राजन, सुनील ग्रोवर, अरुण पटवर्धन
- संगीतकार ⇒ ए आर रहमान
आईये दोस्तों Mera rang de basanti chola mp3 song को सुनते है और इसके लिरिक्स डाउनलोड करते है.
Mera rang de basanti chola lyrics the legend of Bhagat Singh
मेरा रंग दे..
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
निकले हैं वीर जिया ले
यूँ अपना सीना ताने
हंस-हंस के जान लुटाने
आज़ाद सवेरा लाने
मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने
मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने
आज़ादी का शोला बन के खून रगों में डोला
मेरा रंग दे…
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
दिन आज तो बड़ा सुहाना
मौसम भी बड़ा सुनहरा
हम सर पे बाँध के आये
बलिदानों का ये सेहरा
बेताब हमारे दिल में इक मस्ती सी छायी है
ऐ देश अलविदा तुझको कहने की घडी आई है
महकेंगे तेरी फिज़ा में हम बन के हवा का झोंका
किस्मत वालों को मिलता ऐसे मरने का मौका
निकली है बरात सजा है इंक़लाब का डोला
मेरा रंग दे…
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे..
मोटिवेशनल स्टोरी
- Q/A जिन्दगी में आने वाली समस्याओ को दूर कैसे करे
- मेरा हाथ कटा हुआ है फिर भी मैंने Olympics में 2 बार Gold जीता जानिए कैसे (रूला देने वाली स्टोरी)
- India No.1 Motivational Speech in Hindi
- बिल गेट्स का जीवन परिचय (दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति)
- कोन थे आचार्य चाणक्य, चाणक्य की जीवन गाथा
Mera Rang De Basanti hindi song एक देशभक्ति सांग है. आपको यह संगीत कैसा लगा हमको कमेंट करके जरुर बताए और इस सांग को सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर जरुर शेयर करें जिससे आप जेसे और भी व्यक्तिओ को भारत देश के प्रति कुछ काम करने की हिम्मत जगे.