नमस्ते मैरे भारत देशवासियो आपका HimanshuGrewal.com पर हार्दिक स्वागत हैं. शिवरात्रि बहुत ही नजदीक हैं और आप सभी शिव भक्त इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और Mahashivratri wishes quotes, गीत, निबंध और शिवरात्रि पर क्या करें उसके बारें में सर्च कर रहे होंगे.
अगर आपका जवाब हाँ है तो आज आप सही जगह पर हो. इस आर्टिकल में आपको Best Mahashivratri shayari in hindi मिलेगी जिसको आप बाकि सभी भक्तो के साथ शेयर कर सको और उनको मुबारकबाद दे सको.
अगर आपको महाशिवरात्रि के बारें में नही पता की इस दिन क्याँ हुआ था, पूजा मैं क्या-क्या सामग्री लगती हैं और भारत में कितने शिवलिंग है और किस-किस स्थान पर हैं. तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो.
Happy Mahashivratri wishes in hindi font
नोट :- यहाँ पर जितनी भी महाशिवरात्रि शायरी आपके सामने आने वाली हैं इनको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो. तो चलिए विशेस को पढ़ना शुरू करते हैं.
Mahashivratri Hindi SMS Wishes, Shiv ki mahima
शिव की महिमा अपरम्पार!
शिव करते सबका उधार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे.
ॐ नमः शिवाय हैप्पी महाशिवरात्रि.
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
Happy Mahashivratr 2017 wishes and greetings
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं,
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए..!
शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि २०१७.
Mahashivratri wishes images in hindi
. . . .”$”. . .
. “{ = = }”
. “{ = = }”
. “{ = = }”
||_~_~_~||
एक पुष्पं
एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार, जय भोले बम-बम भोले.
पी के भांग जमा लो रंग;;-
जिन्दगी बीते खुशियों के संग;;-
लेकर नाम Shiv Bhole का;;-
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग;;-
Happy & Shubh Maha Shivratri..!
शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
शिवरात्रि की ढ़ेरो बधाई|
Shivratri sms in hindi 140 character
यहाँ पर जितनी भी विशेस हैं इनको आप अपने चाहने वालो के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हात्सप्प पर शेयर जरुर करें.
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
Om nama shivay.
OM Namah Shivaya SMS in Hindi
ॐ नमः शिवाय
.
,-“””-,
| == |
| [email protected] |आप सभी भक्तो को शिवरात्रि की शुभकामनाएँ!
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की सुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय…..!
शिवरात्रि मुबारक हो;;;
जय भोलेनाथ,,,,,,,,——–,,,,,,,,ॐ
हैप्पी महाशिवरात्रि विशेस शायरी इन हिन्दी
शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले….
महादेव की कृपा से आपको जिंदगीके
हर कदम पर सफ़लता मिले.
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको…!!!!
जय भोले शिवशंकर बाबा की जय……
Mahashivratri wishes quotes in hindi
{-भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो-}
{-शिव के चरणों में शीश झुकाने दो-}
{-आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन-}
{-आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो-}
Happy Shivratri quotes for whatsapp status in hindi
- बाबा से दुआ करते है की वो आपको वो सारी खुशियाँ दे जो आप चाहते हैं, बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे Happy Maha shivratri 2017
- सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उश शिव जी के चरण में, बने उश शिवजी के चरणों की धुल, आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल………..Happy shivratri sms hindi
- महा शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर सफलता का डमरू सदैव आपके ऊपर बजता रहे. हैप्पी महाशिवरात्रि……Shivratri quotes for whatsapp in hindi
.”””””.
! «°» !
««»»»»
!______!
||__________||
ॐ नमः शिवाय
शिवरात्रि के पावन उत्सव पर,
शिव जी के भक्तो को
shivratri ki hardik shubhkamnaye.
आपके पसन्द के हिन्दू त्यौहार 🙂
- रंगों का त्योहार होली पर निबंध
- वैलेंटाइन डे क्यूँ मनाते हैं क्याँ है इसके पीछे का सच
- 6 ऐसी बाते जो 26 जनवरी को बनाती है खास
- भारत का राष्ट्रीय गीत जन गण मन बंगाली और हिन्दी का लिप्यन्तरण के साथ
- मकर संक्रांति क्यों मनाते है क्या है इसके पीछे का सच
मुझे पूरी उम्मीद है की यहाँ पर जितनी भी mahashivratri wishes है आपको पसन्द आई होगी. अगर आप इस आर्टिकल के प्रति या फिर हमारे सभी रीडर्स को शिवरात्रि की शुभकामनाएँ देना चाहते हो तो आप कमेंट के माध्यम से शुभकामनाएँ दे सकते हो. Happy Shivratri. 🙂
शानदार पोस्ट … बहुत ही बढ़िया लगा पढ़कर …. Thanks for sharing such a nice article!! 🙂 🙂
Happy shivratri
माँ सरस्वती संगीत कला मंच के बैनर तले आप सभी को महाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएँ।
very nice, jai bhole baba
jAy
mAhAkAl
bham bham bhole… kha ke bhang hum gali gali dole…
Jay jay sambhu
Jay Shankar ki
Jay Bhole ki
Thanks for sharing such nice collection of mahashivratri wishes.
🙂
Very nice…Post…
impressive collection, thanks for sharing with us
aap ko bhi himanshu g
बहुत ही सुन्दर status लिखा है आपने।
Nice article. Keep up the good work.