Maa Shayari 2021: मेरी सभी माताओं को उनके बेटे हिमांशु ग्रेवाल की और से Happy Mothers Day 2021 की हार्दिक और ढेरों शुभकामनाएं। मदर्स डे, जिसको मदर डे और मातृ दिवस के नाम से भी जाना जाता है। मदर्स डे का त्यौहार हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन यह फेस्टिवल बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।
Mother’s Day 2021 Date
2021 में मदर्स डे 9 मई के दिन मनाया जायेगा।
वैसे कुछ देशों में मातृ दिवस अलग-अलग दिन मनाया जाता है और इनकी काफी अंतर्राष्ट्रीय इतिहास और परम्पराएं है जिसको आप पढ़ सकते हो। यह त्यौहार माँ के लिए बहुत ही प्रमुख पर्व व उत्सव है। इस दिन सभी बच्चे अपनी माता को उपहार में बहुत सारे Mother’s Day Gifts देते है और स्कूल में माँ के ऊपर भाषण देते है। अगर आपको मदर्स डे की पूरी जानकारी प्राप्त करनी है कि मदर्स डे क्यों मनाया जाता है तो आप मातृ दिवस (मदर डे) त्यौहार का महत्व वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो।
कुछ बच्चे अपनी माँ के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स बनाते है, उनके लिए पोएम लिखते है और फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर अपनी माताओं को मदर डे विशेस शायरी सेंड करके उनको मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आपको मदर्स दे पर कविता लिखनी है जिसको आप अपनी माँ के साथ शेयर कर सको तो आप Top 5 Mothers Day Poems वाले आर्टिकल पर जाकर हिंदी पोएम डाउनलोड कर सकते हो। आज इस लेख में आपको Best Happy Mothers Day 2021 Images and Wishes मिलेगी जिसको आप सभी माता के साथ शेयर कर सको।
Happy Mothers Day 2021 Quotes in Hindi
नोट: ये जितनी भी मदर्स डे विशेस और शायरी 2021 आपके सामने आने वाले है इनको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और अगर आपको मदर्स डे मेसेज 2021 पसंद आये तो इनको आप सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो।
Maa Shayari Hindi
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है, मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।

Maa Shayari Hindi
Maa Shayari Status
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।

Maa Shayari Status
Shayari on Maa in Hindi
वो तो असर है मां की दुआओं में, वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।

Shayari on Maa
Maa Baap Shayari in Hindi
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।

Maa Baap Shayari
Maa Par Shayari 2021
रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वो माँ ही है, जो धुप में भी छाँव जैसी है।

Maa Par Shayari
Maa Ke Liye Shayari Hindi Mai
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द, वो सिर्फ "माँ" होती है।

Maa Ke Liye Shayari Hindi Mai
Maa Shayari in Hindi 2 Line
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार, कभी कम नहीं होता।

Maa Shayari in Hindi 2 Line
Maa Baap Ki Shayari
बेहद मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा, कुछ नहीं अनमोल होता है।

Maa Baap Ki Shayari
Best Shayari on Mother Day in Hindi
वो जमीं मेरी वो ही आसमान, वो खुदा मेरा वो ही भगवान्, क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़, माँ के क़दमों में सारा जहां हैं।

Best Shayari on Mother Day in Hindi
Mothers Day Shayari in Hindi
माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हजारों सलाम, करदे फ़िदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।

Mothers Day Shayari in Hindi
Happy Mothers Day Quotes in Hindi
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन, कहने को तो माँ सब कहते है, पर मेरे लिए तो है तू भगवान्।
Happy Mothers Day Wishes in Hindi
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन "माँ" की दुआओं में असर बहुत है।
Mother Shayari in Hindi
तेरे पैरों के निचे है जन्नत मेरी, उम्र भर सर पे साया तेरा चाहिए, प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए, तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए।
Mother’s Day Hindi Shayari 2021
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है।
Shayari on Mother in Hindi
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, माँ की हर दुआ कबूल है।
Mother Day Shayari Hindi
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है, माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
Shayari on Mother’s Day in Hindi
मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ, कहिये की माँ के साथ रहते है हम।
Mothers Day Status in Hindi
इस दुनिया में जितने रिश्ते, सारे झूठे बेहरूप, एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा, माँ है सब का रूप।
Mother Day Status 2021 in Hindi
जो बना दे सारे बिगड़े काम, माँ के चरण में होते चारों धाम।
Mother Quotes in Hindi
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई, माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
Maa ki Mamta Shayari
माँ की ममता कौन भुलाये, कौन भुला सकता वो प्यार, किस तरह बताऊँ कैसे जी रहे हम, तू तो बैठी परदेश में, गले तुझे कैसे लगाऊं, लेकिन भेज रहा है प्यार इस एसएमएस में, तेरा बेट्टा मेरी प्यारी माँ....
Happy Mothers Day Best Shayari in Hindi 2021
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको, आंसू अपने गिराकर हसाया हमको, दर्द कभी ना देना उस खुदा को, खुदा भी कहता है माँ जिसे...
Maa ki Yaad Shayari 2021
माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है, मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना, एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी...
Sweet Mother’s Day Message in Hindi
माँ अपने बच्चो पर सब निछावर करती है, बिना लालच उन्हें प्यार करती है, भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ जो हर दुःख में हमारा साथ देती है.... हम सबकी माँ के लिए....
Emotional Happy Mothers Day Msg in Hindi
मन की बात जान ले जो, आँखों से पढ़ ले जो, दर्द हो या चाहे ख़ुशी, वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे, माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए..... || हैप्पी मदर्स डे ||
Happy Mothers Day 2021 Poems in Hindi
एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी, रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे, क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी..... || हैप्पी मदर डे ||
Mothers Day Messages in Hindi 2021
मेरी प्यार की लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा नाम सिलेक्शन की भी लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा नाम तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो. || मदर डे की शुभकामनाएं ||
Maa Ki Dua Shayari | Maa Sms
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….
Maa Shayari Status Wishes Quotes 2021
मुझे उम्मीद है कि ऊपर जितने भी मदर डे कोट्स थे आपको बहुत पसंद आये होंगे। यहां पर मैं आपके साथ थोड़े बहुत कोट्स और शेयर करने जा रहा हूँ, इनको भी आप फ्री में डाउनलोड करके शेयर कर सकते हो। यहां पर मैं आपके साथ माँ शायरी के अलावा कुछ कविता भी शेयर करने जा रहा हूँ, जिसका शीर्षक है “माँ का दिल शायरी” “माँ की याद शायरी” “माँ की ममता शायरी” इत्यादि।
माँ का दिल शायरी
प्यार करना कोई तुमसे सीखे प्यार कराना कोई तुमसे सीखे तुम ममता की मूरत ही नहीं, सब के दिल का एक टुकड़ा हो मैं कहती, कहता हूँ माँ, तुम हमेशा ऐसी ही रहना... || मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं ||
माँ की याद शायरी
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए. || मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं ||
माँ पर शेरो शायरी
माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हजारों सलाम, करदे फ़िदा ज़िन्दगी, आये जो बच्चों के काम...
Quotes On Mother Hindi Me
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ
Mom And Dad Quotes From Daughter
तूने जब धरती पे साँस ली तब तेरे माता पिता साथ थे माता पिता जबतक इस दुनिया में रहे तबतक उनका साथ देना
Mom Status For Whatsapp In Hindi
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती… माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
Maa Shayari in Hindi 2021
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये
Happy Mothers Day 2021 Wishes in Hindi
लबों पर उसका कभी बद्द-दुआ नहीं होती... बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नही होती......
Maa Shayari in Hindi Fonts
रात भर मैंने खवाबो में जन्नत की सैर की जब सुभाह उठा तो मेरा सर माँ की गोद में था...
2 Line Shayari for Mother in English Fonts
माँ कहती है मेरी दौलत है तू,,, और बेटा किसी और को ज़िन्दगी मान बैठा है.....
Two Line Shayari on Mother in Hindi Fonts
आज जिनको रुलाते हो ये वही माँ बाप है. जो इन्सान होते हुए तुम्हारे लिए हाथी घोडा बनते रहे..
Maa ki mamta shayari in hindi Fonts
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है, ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है....
Maa Shayari in hindi font for Facebook
सर्द की ये पहली हवा,मुझको रुला गई बदन कपकपाया तो,मुझको “माँ” याद आ गई !!
Maa Shayari for Facebook in Hindi
जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था
Thank You Sms for Mothers Day in Hindi language
मौका मिले जब भी कोई तुम्हे, उस माँ को ख़ुशी दिए जाना, ख़ुशी हो या गम के बादल, सदा खुश रखना और मुस्कुराना....
Sad Mothers Day Shayari by Alone Boy or Girl
मेरी मम्मी को बुला दे कोई, वरना मुझको ही सुला दे कोई, मुझको तो बिस्तर की आदत ही नहीं, अपनी गोदी में झुला दे कोई, शायद आ जाएँ वोह रोना सुनकर, मुझको बेवजह रुला दे कोई, मैंने कई रोज़ से नही खाया, उस मोहब्बत से खिला दे कोई, मुझको ख्वाहिश नही मिले दुनिया मुझको मेरी मम्मी से मिला दे कोई... Mummy I Am Missing You So Much
Happy Mothers Day 2021 SMS & Text Messages in Hindi
जब हमें बोलना भी नही आता था, तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ. और आज जब हम बोलना सीख गये, तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.”
Heart Touching Sad Shayari on Maa 2021 in Hindi
सोया नहीं हूँ में सुला दो माँ, आ जाओ मुझे लोरी सूना दो माँ, अश्क मेरी आँखों में जम सी गयी हैं, कर के दिल पे जब्बर मुझे रुला दो माँ, देखो कितनी बी-तरीब हो गयी है ज़िन्दगी, बिखरे हैं मेरे बाल बना दो माँ...
Mother Day Msg in Hindi
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती, माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
Maa Quotes in Hindi
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ , तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ ; प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ ; चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ , जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ. I Love you माँ
10 Lines on Mother in Hindi
इस लेख में मां पर लिखे गए स्टेटस को पढ़ने के बाद अब हम मां के जीवन पर आधारित 10 पंक्तियां आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। वैसे तो माँ की ममता अपार है इसलिए अपने बच्चों के बेहतर जीवन हेतु उसके द्वारा किए गए संघर्ष को कदापि शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। पर फिर भी व्यक्ति के जीवन में मां की भूमिका को हमने शब्दों में वर्णन करने का प्रयास किया है।
मेरी माँ पर 10 लाइन Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12
- मेरी मां मेरे एवं मेरे परिवार का आधार हैं जो सदैव हमारे सुकून के लिए अपना सुख त्यागने के लिए तत्पर रहती है।
- वह घर में सबसे पहले सुबह उठ कर अपनी दिनचर्या की शुरुआत करती हैं, रात में सभी कार्य खत्म कर देर से सोती हैं।
- हाथों की छोटी बड़ी उंगलियों के समान ही मेरी मां घर के प्रत्येक छोटे-बड़े सदस्य का ख्याल रखती है।
- मां ईश्वर के रूप में पृथ्वी पर विराजमान है जो सदैव अपने बच्चों की दुख, पीड़ा को हरकर उन्हें सुखी रखने का हर संभव प्रयास करती हैं।
- चाहे बच्चा छोटा हो या बड़ा हर उम्र में मां का प्यार अपने बच्चों के लिए एक समान ही रहता है। इसलिए मां को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है।
- मां खुद कष्ट झेलते हुए भी अपने बच्चों, परिवार के बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखती है।
- मेरी मां की तरह ही पृथ्वी में सभी माताएं निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों से प्रेम करती हैं।
- एक इंसान जीवन में कितना भी ऊंचे पद तक ना पहुंच जाएं, वह मां की ममता का कर्ज नहीं चुका सकता। बच्चों से लाख गलतियां होने के बाद भी जिनसे निस्वार्थ प्रेम होता है, वह होती है मां।
- जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, वह मां की ममता, त्याग को समझता है तथापि कई लोग दुनिया में मां के प्यार के लिए तरसते हैं।
- मां की दिनचर्या हमें एक अनुशासित जीवन जीने तथा अपने कार्यों को पूरी लगन और निष्ठा से करने की प्रेरणा देती है।
मदर्स डे की शुरुआत कब हुई?
आज दुनिया के विभिन्न देशों में जिस मदर्स डे को मनाया जाता है उसे मनाने की परंपरा वर्ष 1908 में शुरू हुई थी। जब एक एना नामक लड़की ने अपनी मृत मां के लिए चर्च में एक मेमोरियल आयोजित किया। जब 5 साल तक लगातार मदर्स डे मनाया गया तो इसे देखते हुए विभिन्न देशों ने इसे करीब से समझा और वर्ष 1914 में US Press Woodrow Wilson ने इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया।
मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है?
दुनिया के अधिकांश देशों में मातृ दिवस मई महीने के दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है। इस साल वर्ष 2021 में मदर्स डे 9 मई को मनाया जाएगा। वहीं पूर्वी यूरोपीय देशों में 8 मार्च को जबकि अरब देशों में मदर्स डे हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है।
इस प्रकार जहां विभिन्न देशों में भले ही मातृ दिवस अलग-अलग तारीख में मनाया जाता है परंतु मातृ दिवस मनाने का उद्देश्य और उसकी महत्वता आज भी समान है। व्यक्ति के जीवन में मां की भूमिका का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। मां के सम्मान हेतु मनाए जाने वाले यह एक दिन मां को समर्पित है।
वैसे तो मातृ दिवस मनाने के पीछे विभिन्न मत है लेकिन एक किस्से के अनुसार मदर्स डे की शुरुआत एक एना नामक महिला द्वारा की गई थी। दरअसल एना अपनी मां से बेहद प्रेम करती थी परंतु कम उम्र में ही उनकी मां उन्हें छोड़कर चल बसी। परंतु बीतते समय के साथ भी एना को मां की याद आती रहती थी और उनकी याद में एना ने एक दिन मां को समर्पित कर मदर्स डे के रूप में मनाने का निश्चय किया। इसलिए क्रिश्चियन धर्म में इस दिन को वर्जिन मेरी का दिन माना जाता है। जिस दिन चर्च में लोग मेरी को याद कर उनके लिए प्रार्थना करते है उनमें फूल चढ़ाते हैं। यही वजह है कि यूरोप और ब्रिटेन जैसे देशों में मदरिंग संडे (Mothering Sunday) भी मनाया जाता है।
मातृ दिवस पर संदेश लेखन
अगर आप इस मातृ दिवस अपनी प्यारी मां को एक पत्र लिखना चाहते है तो पेश है एक संदेश जो पत्र लेखन में आपकी सहायता करेगा।
मेरी प्यारी मां
मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व होता है कि आपके रूप में मुझे इस धरती पर भगवान का दिया गया सबसे बेहतरीन उपहार मिला है। मैं आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हूं ,आपने मुझे जन्म देकर, पाल पोस कर इतना बड़ा किया और मेरे हर दुख को अपना समझ कर हमेशा खुश रखने का प्रयत्न किया।
आप एक उत्तम नारी है जिन्होंने हमेशा मुझे जिंदगी में कुछ बेहतर करने और जिंदगी में एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है। मुझे आशा है आपका अपने इस नन्हे बच्चे पर सदा यूं ही आशीर्वाद बना रहेगा। इस मातृ दिवस, मेरी तरफ से मां आपको ढेर सारा प्यार।
आपका प्यारा पुत्र
हिमांशु ग्रेवाल
कमेंट करके सभी माताओं को Happy Mother’s Day 2021 की शुभकामनाएं जरूर दे। यहां पर जितने भी माँ शायरी और माँ स्टेटस है मुझे उम्मीद है कि आपको बहुत पसंद आई होगी, इन Maa Shayari को सभी माँ के साथ शेयर जरूर करें।
meri sabhi ma ko happy mother day
हैप्पी मदर्स डे
Interesting article.. Nice and happy mother’s day to all
Thank Bro
वेलकम 🙂
i love u maa……..
.
.
.
.
sirf meri maa nhi vo her maa
jo apne bacho ki happiness k lie kuch v kar skti aa i love all moms so much .
.
.
.
and thanks jo itni nice lines maa k likhi aa bot bda vala thanks
मुझे ख़ुशी है की आपको ये सारी विशेस, शायरी पसंद आई 🙂
Thanks for sharing this article sir nd happy mother’s day nd nice image
Happy Mother’s day 🙂
i love u mamma……..
.⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
.
.
.☀
sirf meri maa nhi vo her maa
jo apne bacho ki happiness k lie kuch v kar skti aa i love all mamma an so much ……. .(prince [email protected]/ ..Thnq for sharing this article sir an.. happy mother’s day ..2017
हैप्पी मदर्स डे 🙂
Happy mother day
maa se rista esa bnaya jya
jisco nigho m bithya jay
rha uska mera rista kush asa .
vo udash ho to humsa bhe muskuraya n jay.
So nice Quotes. Happy Mother Day
Such a nice collection of mothers day quotes in hindi language.
such a heart touching lines