′नमश्कार दोस्तों, एक बार फिरसे आप सभी का स्वागत है| आपकी अपनी साईट HimanshuGrewal.com में| दोस्तों नया साल बहुत नजदीक है चलिए क्यों न कुछ Happy New Year Song Lyrics download किये जाए जिसे आप नव वर्ष के दिन सुन सके.
आप चाहे तो इन गानों को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो जैसे की आप न्यू ईयर पर शायरी या फिर New Year Image शेयर करते हैं वैसे ही आप इन New Year Ultimate Hindi Song Collection को भी शेयर कर सकते हैं.
अगर आपको कही मौका मिले जैसे अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं या फिर किसी ऑफिस में काम करते हैं तो वहा इन सोंग्स को गा कर सुना सकते हैं.
काफी लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपने दोस्तों के साथ पिकनिक प्लेन करते हैं| तो दोस्तों वहा भी आप अपने दोस्तों के साथ मिल कर इन गानों को गुनगुना सकते हैं.
तो चलिए अब हम आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं – यहां आपको सबसे Latest Happy New Year 2021 Hindi Song का कलेक्शन मिलेगा, तो चलिए देखिये-
इसे पढ़े ⇒ इस नव वर्ष पर अपने परिवारजनों को दे बधाई इन 2021 की शेरो शायरी के साथ
1. Best Happy New Year Song Lyrics in Hindi 2021
आया है आया है साल नया आया है देखो साल नया आया है|
ले खुशियों का खजाना ले खुशियों का तराना (2)
हर मन में नया ख्वाब जगाया है|
साल नया आया है देखो साल नया आया है|
बीते पल न आये दोवारा हल पल को जी भर जिलें, कहता है हर पल
कुछ हमसे आओ हम हर पल से मिलें|
हर पल का रंग है नया हर पल का रंग है नया
खुद को कम न आके कभी हम जीवन के इस हलचल में, बीत गया जो
उसको भूलें सोचें क्या क्या है कल में|
हल कल का रंग है नया हर कल का रंग है नया|
आया है आया है साल नया आया है देखो साल नया आया है|
ले खुशियों का खजाना ले खुशियों का तराना (2)
हर मन में नया ख्वाब जगाया है|
साल नया आया है देखो साल नया आया है (3)
2. Popular Happy New Year Song Lyrics 2021 in Hindi
नए साल में नई पहल हो,
आने वाला ऐसा पल हो,
मुश्किल राहे तुम्हारी आसान हो,
उलझी रहे जो तुम्हारी पहेली
इस नये साल में
उसका भी खुबसूरत हल हो,
नया साल का उगता हुआ सूरज
आपके ज़िन्दगी में खिलता नया फूल हो|
मिले सदा साथ आपके अपनों का
खुशनुमा आपका हर पल हो
चले जो वक़्त के साथ हमेशा
कामयाबी उसी के साथ हो
रह गई जो बाकी अधूरे सपने
पिछले साल में,
पुरे हो जाए इस साल में|”
नये साल 2021 की हार्दिक शुभकामनाये
3. Kehte Hain Humko Indiawaale Song Lyrics in Hindi
हो माने या कोई माने ना
यहाँ अपनी भी थोड़ी अदा थोड़ा अंदाज़ है
ऐसे हैं चाहे वैसे हैं
अरे जो भी हैं, जैसे है खुद पे हमें नाज़ है
जाने ना हमको ये ज़माना
चाहो तो हमको आज़माना
यार बाज़ हम जानसाज़
हम इश्कबाज़ दिलवाले
कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले
छू लेते दिल के तार से इंडिया वाले
हर जीत छीन ले हार से इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे,हम इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे, हम इंडिया वाले
आँखों की आँखों की चाबी से
थोड़ा बेताबी से, चुपके से खोले दिलों के ताले
जां देते, उसको जहां देते
अपना इमां देते, जिसकी भी बाहें गले में डाले
दुनिया से हमको क्या ले जाना
यारों के दिल में हो ठिकाना
जो दिल से यार हमें ले पुकार
तो जान निसार कर डाले
कहते हैं हमको प्यार से, प्यार से, प्यार से
कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले
छु लेते दिल के तार से इंडिया वाले
हर जीत छीन ले हार से इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे
ऊँगली पे सबको नचा दें
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे, हम इंडिया वाले
4. हैप्पी न्यू ईयर संगीत – नव वर्ष के गाने
हैप्पी न्यू इयर,
हैप्पी न्यू इयर,
ले के सपनो के पर,
उडो शामो शहर…(2)
बोलो छोर के सारे पर,
क्या?
हैप्पी न्यू इयर….(4)
मिले सबको घर,
कोई हो न दर-बदर,…(2)
हो दुआ में ऐसा असर,
हैप्पी न्यू इयर….(4)
5. Happy New Year 2021 Poem in Hindi
Note – इसे आप न्यू ईयर पर कविता के तौर पर भी आप अपने घर के बच्चो को याद करा सकते हैं ताकि वो किसी और को सुना सके.
पग – पग में फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखो का सामhना,
पूरी हो आपकी हर मनोकामना,
|| नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाये ||
इसे भी पढ़े ⇓
दोस्तों मेरा Happy New Year Song Lyrics का यह कलेक्शन यही पर समाप्त हो रहा है, भविष्य में हम आपके लिए और भी संगीत ऐड करेंगे.
अगर आपको ये सभी गाने अच्छे लगे हो तो इन गानों को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे| और अपना कीमती कमेंट करके सभी को नव वर्ष 2021 की शुभकामनायें दे.
Bhai bhot shukriya aapka Hindi mein lyrics ke liye.