ईद के इस शुभ मोके पर आप सभी दोस्तों के लिए मैं Eid Mubarak Shayari प्रस्तुत करने जा रहा हूँ| जिसको आप अपने सभी मित्रों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सको.
ईद मुसलमानों का एक पवित्र त्यौहार हैं| हर साल ईद 2 बार मनाई जाती है:-
- उल-फितर ईद
- उल-जुहा ईद
रमजान के रोजों के बाद उल-फितर ईद को बड़ी की खुशियों के साथ मनाया जाता है| पूरा महिना लोग रमजान का व्रत रखते है और रमजान का महिना खत्म हो जाने के बाद 3 दिन तक ईद का जश्न मनातें हैं.
उल-फ़ित्र के 70 दिनों बाद उल-जुहा ईद मनाया जाता है| इस दिन मुस्लिम लोग बकरें की क़ुरबानी देते हैं.
जितने भी व्यक्ति इस्लाम धर्म में भरोसा करते है उन सभी के लिए ईद उल जुहा बहुत ही प्रमुख पर्व है.
अगर आपको उल-फितर ईद और उल-जुहा ईद के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप ईद क्यों मनाई जाती है? वाला लेख पढ़ सकते हो.
ईद के इस सुनहरे मौके पर सभी व्यक्ति नए कपड़ें पहनते है, हिंदुस्तान में इस ईद के दिन मिठाइयाँ और सेवइयां बाटी जाती है.
ईद के इस पवित्र अवसर पर लोग अपने पूराने गिले शिकवे को भूला देते है और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.
अगर आप भी अपने सभी मित्रों, रिश्तेदारों और जान पहचान के सभी लोगो को ईद की बधाई देना चाहते हो तो उन्हें बधाई सन्देश जरुर भेजे.
HimanshuGrewal.com पर मैं आपके लिए बेस्ट सन्देश लेकर आया हूँ जिनको आप अपने सभी साथियों को भेजकर ईद मुबारक कह सकते हो.
इसे भी पढ़े : ईद पर निबंध (बकरा और मीठी ईद की कहानी)
Happy Eid Mubarak Shayari 2019
दोस्तों नीचे दिए गये eid mubarak shayari को आप अपने सभी दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें और कमेंट के माध्यम से इस आर्टिकल को पढ़ने वाले सभी दोस्तों को ईद की मुबारकबाद जरुर दे!
#1. Best Eid Shayari for Gf/ Girlfriend/ Love
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो…
#2. Happy Eid Mubarak Wishes in Hindi Shayari
कोई तुम्हे इतना चाहे हो बताना,
कोई तुम्हारी फिकर करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई मेरे अंदाज में कहे तो बताना…
#3. Hindi Eid Mubarak Messages
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिज़ा छाई हैं,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है….
#4. Eid Mubarak SMS in Hindi Font
ऐ चाँद तुम उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना…
#5. Whatsapp Status for Eid Mubarak
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें||
#6. Eid Two Line Poetry for Lover
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को
|| ईद मुबारक ||
#7. Best Eid Shayari for Love in Hindi Language
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलो को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्यौहार मुबरल…!!
#8. Bakra Eid Mubarak Shayari in Hindi
सदा हस्ते रहो हस्ते हैं फूल,
दुनिया की सारे ग़म तुमें जाये भूल,
चारो तरफ फैलाओं खुशिओं के गीत,
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें
|| मुबारक को ईद ||
#9. Ramzan Eid Mubarak Quotes in Hindi
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और मेहेकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
|| ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
#10. Urdu Eid Mubarak SMS Messages
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाये वोह आपको..
|| ईद सन्देश ||
#11. Best Eid Shayari for Friends in Hindi
यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए,
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है,
मुबारक को चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं||
#12. Advance Eid Mubarak Shayari in Urdu
दिए जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें||
ईद मुबारक शायरी 2019
मैरे प्यारे दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ऊपर जितनी भी ईद मुबारक हिंदी शायरी है आपको पसंद आई होगी और आप उन ईद मुबारक मैसेज को अपने परिवार वालो के साथ शेयर जरुर करोगे.
अब मैं आपके साथ थोड़े बहुत और ईद मुबारक सन्देश प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है:-
दिए जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें||
हर पल अल्लाह को याद हो तुम,
हर लम्हा अल्लाह की पन्नाह में हो तुम,
हर वक़्त अल्लाह के अमान में हो तुम,
क्यूंकि मेरी दुआओं में हो तुम..
|| उल-फितर ईद मुबारक ||
ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
|| हैप्पी ईद ||
सूरज की किरने, तारों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
आपकी हर घड़ी हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो
आपको ईद का ये त्यौहार…
वेसे तो नहीं मिलते,
चलो कर लें बहाना,
सीने से लग के मेरे,
कहो ईद मुबारक..
तुझे याद करते है तो
ईद मुबारक है…
हम ने अपने लिए तह’वार अलग रखा है..!!
देखा ईद का चाँद तो मांगी यह दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समज के..!
दोस्तों चुपके से चाँद की रौशनी छु जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम करते हैं मिल जाये आपको!
|| ईद की ढेरों शुभकामनायें ||
ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.
सोचा किसी अपने से बात करूँ,
अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ….
|| उल-जुहा ईद मुबारक हो ||
आपको Hindi Eid Mubarak Shayari कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताये और इस आर्टिकल को जितना हो सके फेसबुक, व्हाट्सएप्प,गूगल+ और ट्विटर पर शेयर जरुर करें. आप सभी को ईद की ढेरों मुबारकबाद! 🙂
sir aapke blog ka template konsa hai? bahut accha hai ye paid hai ya free?
It’s paid, Voice theme.
phli baat to aapki website ka design kaafi achha hai full resposive hai dusri baat aapka har ak article me kuch baat ho ti hai thank you so much
🙂
Sir merko ye Jo aapke har ek article ache lage
Very best shayari on Eid, Himanshu ji ye shayari aap ki hi likhi hui hoti hai ya kisi aur ki
kuch meri bhi shayari hai Latest on Ramadan mubarak 2019
उम्मत पे मोहम्मद की ये अहसान मुबारक
उतरा है इस महीने में क़ुरआन मुबारक