बाल दिवस के त्योहार को लेकर आपके मन में जो खुशी हैं उसको आप इस Best Children’s Day HD Wallpaper and Images के कलेक्शन को पढ़ कर और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके जाहीर कर सकते हैं.
यहा जितनी भी Happy Children’s Day Images है काफी बेस्ट और Attractive है जिनको आप सोशल मीडिया पर अपने साथियों के साथ शेयर कर सकते हो और सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हो.
Children’s Day HD Wallpaper and Images in Hindi
यहाँ पर जितनी भी बाल दिवस की फोटो होगी इनको आप फेसबुक, पिनटेरेस्ट, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते हो और चिल्ड्रेन्स दे की शुभकामनाएं दे सकते हो|
तो आईये अब थोड़ी नजर Children’s Day Beautiful Wallpaper पर भी डालते है तो सबसे पहली हमारी जो इमेज है वो Children’s Day Images For WhatsApp के उपर है.
Children’s Day Status For WhatsApp in Hindi : आजकल फेसबुक और ट्विटर की तरह ही व्हाट्सएप्प भी बहुत ज्यादा पोपुलर एप्प बन चूका है जिसको देखो सबके स्मार्टफोन में आपको व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन जरुर मिलेगा.
तो अब जो Happy Children’s Day HD Wallpaper and Images मै नीचे अपलोड करने जा रहा हूँ, इसको आप अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस पर अपलोड कर सकते हो.
नोट : अगर आपका व्हाट्सएप्प पर अकाउंट नही है और आप अपना नया व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाना चाहते हो तो आप व्हाट्सएप्प डाउनलोड करके अपना अकाउंट कैसे बनाए वाला लेख पढ़ सकते हो.
जैसा की आप देख सकते हो की इस फोटो में आपको Happy Children’s Day Quotes and Shayari लिखे हुए है इंग्लिश में|
तो अगर आपको कोट्स वाली फोटो चाहिए तो आप यह वाली Children’s Day Image Free Download कर सकते हो.
Happy Children’s Day HD Wallpaper and Images Free Download
Happy Children’s day HD Wallpaper and Images में अब हम बात करते है कोट्स और पोएम की|
तो आपके लिए चाचा नेहरु जी के उपर भी हमने 1 तस्वीर शेयर करी है जिनको आप शेयर कर सकते हो|
Children’s Day Quotes By Jawaharlal Nehru in Hindi
दोस्तों यह थे कुछ Best Collection Children’s Day HD Wallpaper and Images in Hindi के उपर| आप इन सभी children’s Day Picture को इस्तेमाल कर सकते हो और अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो.
चलिये अब इन Happy Children’s Day HD Wallpaper and Images से हट कर हम कुछ बाल दिवस पर कविता और बाल दिवस पर हिन्दी में शायरी पढ़ते हैं.
यकीनन ही आपको ये कविता पढ़ने में बहुत ही अच्छा लगेगा और आप चाहे तो इनको याद करके बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर स्टेज पर सुना भी सकते हैं.
इसको भी पढ़े ⇓
Children’s Day Poem in Hindi – Poem on Children’s Day in Hindi
यहाँ अब जो मैं आपके साथ कविता शेयर करने जा रहा हूँ, वो सब बड़ी-बड़ी कविता है तो जो बच्चे 7-10 कक्षा के बीच किसी कक्षा में पढ़ते हैं वो इनको याद कर सकते हैं| तो चलिये शुरू करते हैं:-
#1 बाल दिवस पर कविता
अल्लाह, ईसा और ईश्वर
गुरुनानक का रूप है इनमें
कच्ची मिट्टी जैसे होते
सच्चाई की धूप है इनमें।
जिस घर, आंगन नहीं है बचपन
फुलवा भी वहां नहीं महकते
चाहे बने हो कई घोंसले
नन्हे पंछी नहीं चहकते
अल्लाह, ईसा और ईश्वर
गुरुनानक का रूप है इनमें।
कहने को तो, ये सब बच्चे
लेकिन ये सब, सपन सलोने
आगे जाकर बने सहारा
आज यही, हम सबके खिलौने
अल्लाह, ईसा और ईश्वर
गुरुनानक का रूप है इनमें।
बचपन की है बात निराली
बचपन की है छाप निराली
ऐसा कर दें सबका बचपन
हर दिन होली, रात दिवाली
अल्लाह, ईसा और ईश्वर
गुरुनानक का रूप है इनमें।
बाल दिवस पर कसम उठाएं
हर बच्चे में, ईश जगाएं
यही कामना बाल दिवस पर
संस्कार हर रूप हो, इनमें।
अल्लाह, ईसा और ईश्वर
गुरुनानक का रूप है इनमें।
कच्ची मिट्टी जैसे होते..!
#2 बाल दिवस पर कविता
बाल-दिवस है आज साथियो, आओ खेलें खेल ।
जगह-जगह पर मची हुई खुशियों की रेलमपेल ।
बरस-गांठ चाचा नेहरू की फिर आई है आज,
उन जैसे नेता पर सारे भारत को है नाज ।
वह दिल से भोले थे इतने, जितने हम नादान,
बूढ़े होने पर भी मन से वे थे सदा जवान ।
हम उनसे सीखे मुसकाना, सारे संकट झेल ।
हम सब मिलकर क्यों न रचाए ऐसा सुख संसार
भाई-भाई जहां सभी हों, रहे छलकता प्यार ।
नही घृणा हो किसी हृदय में, नहीं द्वेष का वास,
आँखों में आँसू न कहीं हों, हो अधरों पर हास ।
झगडे नही परस्पर कोई, हो आपस में मेल ।
पडे जरूरत अगर, पहन ले हम वीरों का वेश,
प्राणों से भी बढ़कर प्यारा हमको रहे स्वदेश ।
मातृभूमि की आजादी हित हो जाएं बलिदान,
मिट्टी मे मिलकर भी माँ की रक्खें ऊंची शान ।
दुश्मन के दिल को दहला दें, डाल नाक-नकेल ।
बाल दिवस है आज साथियो, आओ खेलें खेल ।
#3 बाल दिवस पर कविता
बचपन है ऐसा खजाना
आता है ना दोबारा
मुस्किल है इसको भूल पाना,
वोखेलना कूदना और खाना
मौज मस्ती में बखलाना
वो माँ की ममता और वो पापा का दुलार
भुलाये ना भूले वह सावन की फुवार,
मुस्किल है इन सभी को भूलना
वह कागज की नाव बनाना
वो बारिश में खुद को भीगना
वो झूले झुलना और और खुद ही मुस्कुराना …..
वो यारो की यारी में सब भूल जाना
और डंडे से गिल्ली को मरना
वो अपने होमवर्क से जी चुराना
और teacher के पूछने पर तरह तरह के बहाने बनाना
बहुत मुस्किल है इनको भूलना
वो exam में रट्टा लगाना
उसके बाद result के डर से बहुत घबराना
वो दोस्तों के साथ साइकिल चलाना
वो छोटी छोटी बातो पर रूठ जाना
बहुत मुस्किल है इनको भुलाना…
वो माँ का प्यार से मनाना
वो पापा के साथ घुमने के लिए जाना
और जाकर पिज्जा और बर्गेर खाना
याद आता है वह सब जबान
बचपन है ऐसा खजाना
मुस्किल है इसको भूलना..!
#4 14 नवम्बर पर कविता
चाचा नेहरु के जन्मदिन पर,
बाल दिवस है मनाया जाता
बाल दिवस लाता है खुशियों का त्यौहार
इसमें बच्चे पाते है बहुत ढेर सारा प्यार
नेहरु चाचा करते से हम बच्चो से प्यार
क्योकि बच्चो का दिन होता है पूरी तरह से साफ़
चाचा नेहरु का था सिर्फ एक ही सपना
पढने में आगे हो अपने देश का हर एक बच्चा बच्चा
क्योकि भारत के बच्चे है फ्यूचर इस देश के
एजुकेशन से होता कल्याण इनका
बाल दिवस के मौके पर सभी बच्चे को ये वादा है निभाना
चाचा नेहरु के सपने को सच करके है दिखाना..!
#5 चिल्ड्रेन्स डे पर कविता
चाचा नेहरु का बच्चो से है बहुत पुराना नाता
जन्मदिन चाचा नेहरु का बाल दिवस कहलाता
चाचा नेहरु ने देखे से नवभारत के सपने
उस सपने को पूरा कर सकते है उनके अपने बच्चे
बाल दिवस के दिन हुम सभी बच्चे मिलकर गीत ख़ुशी के गायेगें
चाचा नेहरु के चरणों में फूल मालाये चढ़ायेगें!
शालाओं में भी होते है नये नये आयोजक
जिसको देख कर आनंदित होते है हम बच्चो के तन मन
बाल दिवस के इस पवन पर्व पर एक शपथ ये खाओ
ऊँच नीच का भेद भूलकर सबको गले लगाओ!
ये थे कुछ बाल दिवस पर कविता| यदि आप एक शिक्षक है और आप चाहे तो सोशल मीडिया के माध्यम से इनको अपने शिष्यों के साथ शेयर भी कर सकते हैं| या फिर आज कल स्टेटस का ऑप्शन बहुत फेमस है तो आप वहाँ पर भी कॉपी करके बाल दिवस के दिन अपडेट कर सकते हैं.
बाल दिवस पर शायरी – Children’s Day HD Wallpaper and Images with Shayari
अब कविता के बाद आइए हम कुछ बाल दिवस शुभकामना संदेश पढ़ते हैं, जिनको पढ़ कर आपको आपका बचपन जरूर याद आ जाएगा.
#1 Children’s Day Shayari in Hindi
“मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
बाल दिवस की शुभकामनाएं..!
#2 Bal Diwas Wishes in Hindi
चाचा का है आज जन्मदिन
सभी बच्चे आएंगे
चाचा जी को फूल गुलाब से
हम बच्चे सब महकाएंगे
बाल दिवस की शुभकामनाएं..!
#3 Bal Diwas Wishes in Hindi
देश की प्रगति का हम है आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं..!
#4 Bal Diwas Special Wishes in Hindi
फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!
#5 Bal Diwas SMS in Hindi
बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं
उन्हें मीठा करिये
बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है
उसे शांत करिये
बच्चो का दुःख तीव्र होता है
इसे उससे ले लें
बच्चो का दिल कोमल होता है
इसे कठोर ना बनाएं
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!
#6 Bal Diwas Hindi SMS
रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं..!
#7 Bal Diwas SMS Hindi
अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा ही मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे
बाल दिवस की बधाई|
#8 Happy Children’s Day Wishes in Hindi
हम अपनी इच्छानुसार
अपने बच्चों को नहीं बना सकते
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना
और प्रेम करना होगा जिस रूप में
भगवान ने उन्हें हमें दिया है|
– जवाहर लाल नेहरू
हैप्पी बाल दिवस
#9 Happy Children’s Day Message in Hindi
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल:
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।
बाल दिवस की बधाई!
#10 Happy Children’s Day SMS in Hindi
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए मेरे अंदर के एक बच्चे की तरफ से आपके अंदर के एक बच्चे को बाल दिवस की शुभकामनायें..!
#11 Happy Children’s Day Quotes in Hindi
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था;
बारिश में कागज़ की नाव थी;
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभ कामनायें!
#12 Bal Diwas SMS Wishes
चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम
बाल दिवस मुबारक!
#13 Children’s Day Hindi Wishes
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई..!
#14 Hindi Children’s Day Wishes and Quotes
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था;
बारिश में कागज़ की नाव थी;
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभ कामनायें!
#15 Happy Children’s Day in Hindi
चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम
बाल दिवस मुबारक!
#16 Bal Diwas Special SMS in Hindi
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे||
#17 SMS in Hindi on Children’s Day
चाचा का है आज जन्मदिन
सभी बच्चे आएंगे
चाचा जी को फूल गुलाब से
हम बच्चे सब महकाएंगे||
#18 Children’s Day SMS in Hindi
फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
हैप्पी बाल दिवस..!
#19 Children’s Day Shayari in Hindi
बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं
उन्हें मीठा करिये
बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है
उसे शांत करिये
बच्चो का दुःख तीव्र होता है
इसे उससे ले लें
बच्चो का दिल कोमल होता है
इसे कठोर ना बनाएं
रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं..!
इस लेख को मैं यही पर समाप्त कर रहा हूँ| आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा और Happy Children’s Day HD Wallpaper and Images with Messages पढ़ते वक्त आपकी बचपन की यादें ताजा हो गई होंगी.